The lockdown continues across the country due to Corona, in such a situation, a labor special train has been run for the migrant laborers trapped there so that they can return to their homes. Let us show you the picture of Madhya Pradesh. Itarsi Junction 1869 Shramik Special Express reached Madhya Pradesh at around 8:05 am. Food was arranged here for the passengers. But here started the looting in food. Video of snatching of migrant workers about food items is viral on social media
कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, ऐसे में जहां-तहां फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है ताकि वे लोग अपने घरों को लौट सकें. चलिए आपको दिखाते है मध्य प्रदेश की तस्वीर. सुबह करीब 8:05 बजे मध्य प्रदेश के इटारसी जंक्शन 1869 श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस पहुंची. यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था यहां की गई थी. लेकिन यहां खाने में लूटपाट शुरू कर दी.. प्रवासी श्रमिकों को खाने की सामान को लेकर छीनाझपटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
#SpecialTrain #Workers #oneindiahindi